Breaking News

बीमारी के लक्षण ,खराटे लेना गहरी नींद में

क्या आपके घर मेंपके घरपके में लेता है कोई खराटे तो आप सभी को इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए अगर कोई कराटे लेकर सोता है तो उसके परिजन करते हैं की व्यक्ति गहरी नींद में सो रहा है किन्तु यह बात सही नहीं है । खर्राटे नींद में सो रहा है लेकिन यह लेना एक प्रकार का स्लीप डिसऑर्डर है , जिसे स्लीप एप्निया कहते हैं । इसमें गले में परेशानी होने से खर्राटे आते हैं । नींद में दिक्कत होती है । व्यक्ति की नींद कई बार अचानक से टूट जाती है । नींद पूरी नहीं होने से दिनचर्या और सेहत पर असर पड़ता है । इसमें सबसे अधिक ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया होता है । विश्व में 10 करोड़ से अधिक लोग स्लीप एप्निया से ग्रसित हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं